search news

Akshaya Tritiya 2023: कब है अक्षय तृतीया? 6 योगों से बनेगा 'महायोग', नोट करें सोना खरीदने का शुभ समय

 

Akshaya Tritiya 2023: कब है अक्षय तृतीया? 6 योगों से बनेगा 'महायोग', नोट करें सोना खरीदने का शुभ समय


Akshaya Tritiya 2023: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय तृतीया को अखा तीज भी कहते हैं. अक्षय तृतीया का अर्थ है, वह तृतीया तिथि जिसका क्षय न हो. इस साल अक्षय तृतीया पर 6 योगों के निर्माण से 'महायोग' बन रहा है.


हाइलाइट्स

अक्षय तृतीया का अर्थ है, वह तृतीया तिथि जिसका क्षय न हो.
इस साल अक्षय तृतीया पर 6 योगों के निर्माण से 'महायोग' बन रहा है.
अक्षय तृतीया पर विवाह करना, सोना, वाहन, मकान आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है.

Akshaya Tritiya 2023: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय तृतीया का अर्थ है, वह तृतीया तिथि जिसका क्षय न हो. अक्षय तृतीया को अखा तीज भी कहते हैं. अक्षय तृतीया के अवसर पर विवाह करना, सोना, वाहन, मकान आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन इन कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त या पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है. अक्षय तृतीया पर पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है. इस साल अक्षय तृतीया पर 6 योगों के निर्माण से ‘महायोग’ बन रहा है, जिससे यह दिन और भी शुभ हो जाता है. अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है.

अक्षय तृतीया 2023 तारीख
तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कृमार भार्गव बताते हैं कि इस साल वैशाख मा​ह के शुक्ल पक्ष की तृतीया ति​थि 22 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही है. य​ह तिथि अगले दिन 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक है. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को है.

यहभीपढ़ें: कब है महाशिवरात्रि? जानें पूजा मुहूर्त, इन दिन बन रहा है पुत्र प्राप्ति का दुर्लभ संयोग

अक्षय तृतीया 2023 पूजा मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक है. अक्षय तृतीया पर पूजा का मुहूर्त साढ़े चार घंटे तक है.

6 शुभ योगों से अक्षय तृतीया पर ‘महायोग’
22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन 6 शुभ योग बन रहे हैं, जो उस दिन ‘महयोग’ ही है. अक्षय तृतीया पर आयुष्मान योग प्रात:काल से लेकर सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक है, उसके बाद से सौभाग्य योग प्रारंभ होगा, जो पूरी रात रहेगा.

अक्षय तृतीया पर त्रिपुष्कर योग सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक है. रवि योग रात में 11 बजकर 24 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक है. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग रात 11 बजकर 24 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.

अक्षय तृतीया 2023 सोना खरीदारी का मुहूर्त
22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 49 मिनट से प्रारंभ हो रहा है. यह अगले दिन सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक है. इस दिन सोना खरीदारी का मुहूर्त करीब 22 घंटे तक है.

सभी मांगलिक कार्यों के लिए शुभ है अक्षय तृतीया
ज्योतिषाचार्य भार्गव के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सभी मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. इस दिन पूरे दिन शुभ मुहूर्त बना रहता है. आप शुभ मुहूर्त देखे बिना कार्य कर सकते हैं, पूरे दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त रहता है.

Tags: Akshaya TritiyaDharma Aastha



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.