search news

Vastu Tips for Money: मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देते हैं ये काम, तुरंत छोड़ दें, देखते ही देखते घर में छा जाएगी गरीबी!

 

Vastu Tips for Money: मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देते हैं ये काम, तुरंत छोड़ दें, देखते ही देखते घर में छा जाएगी गरीबी!

Money Vastu Tips in Hindi: ज्‍योतिष और वास्तु के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्‍मी को कुछ काम बेहद अप्रिय हैं. ये काम करने से वे नाराज हो जाती हैं और ये जीवन में गरीबी की वजह बनता है. ये गलत काम करने से अमीर व्‍यक्ति भी देखते ही देखते गरीब हो जाता है. आइए जानते हैं कि लक्ष्‍मी जी को नाराज करने वाले कौनसे काम कभी नहीं करने चाहिए. 

1/5

झूठ बोलना: मां लक्ष्‍मी को झूठ बोलने या धोखा देने वाले लोग सख्‍त नापसंद हैं. जो लोग दूसरों से झूठ बोलकर या धोखे से पैसे हड़पते हैं वे तेजी से अमीर जरूर बन जाते हैं लेकिन उतनी ही तेजी से धन-दौलत खो भी देते हैं. ऐसे लोग कभी सुखी नहीं रह पाते हैं. 

2/5

दूसरों का शोषण करने वाले लोग: जो लोग दूसरों का शोषण करके पैसा कमाते हैं, उनका धन भी बहुत जल्‍दी साथ छोड़ देता है. मां लक्ष्‍मी ऐसे घर में कभी वास नहीं करती हैं और व्‍यक्ति देखते ही देखते निर्धन हो जाता है. 

3/5

अन्‍न का अपमान: अन्‍न की देवी मां अन्‍नपूर्णा, मां लक्ष्‍मी का ही रूप हैं. जो लोग अन्‍न का अपमान करते हैं, उन पर मां लक्ष्‍मी कभी मेहरबान नहीं होती हैं. ऐसे लोग कभी अमीर नहीं रह पाते हैं. इसलिए कभी भी भोजन बर्बाद नहीं करना चाहिए. 

शाम को झाड़ू-पोछा करना: जिन घरों में शाम के समय झाड़ू-पोछा लगाया जाता है, वहां कभी देवी लक्ष्‍मी जी नहीं रहती हैं. शाम का समय घर में मां लक्ष्‍मी के आगमन का समय होता है. यदि इस समय घर की साफ-सफाई की जाए तो मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं. ये काम सूर्यास्‍त से पहले ही कर लें. 


5/5

रात में किचन गंदा छोड़ना : उन घरों में कभी बरकत नहीं रहती है, जहां रात में किचन गंदा रहता है. किचन में जूठे बर्तन छोड़े जाते हैं. ऐसा करने से मां अन्‍नपूर्णा और मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती है. ऐसे घर में नकारात्‍मक ऊर्जा रहती है और कई तरह के वास्‍तु दोष भी पैदा हो जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Taaza Khabbar इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.